नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी


नयी दिल्ली, 08 जनवरी  सरकार ने ओडिशा सरकार के दो सार्वजनिक उपक्रमों के साथ गठित संयुक्‍त उद्यम कंपनी नीलांचल इस्‍पात निगम लिमिटेड में केंद्रीय उपक्रम एमएमटीसी, एनएमडीसी, मेकॉन और भेल की हिस्‍सेदारी के विनिवेश को ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को नीलांचल इस्‍पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) में खनिज एवं धातु व्यापार निगम लिमिटेड (एमएमटीसी) राष्‍ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) , मेकॉन तथा भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (भेल) और ओडिशा सरकार के दो सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों ओडिशा औद्योगिक संवर्धन एवं निवेश निगम लिमिटेड (आईपीआईसीओएल) एवं ओडिशा खनन निगम (ओएमसी) की हिस्‍सेदारी का रणनीतिक विनिवेश का ‘सैद्धांतिक’ अनुमोदन किया।

एनआईएनएल एक संयुक्‍त उद्यम कंपनी है जिसमें एमएमटीसी की 49.78 प्रतिशत, एनएमडीसी की 10.10 प्रतिशत, मेकॉन की 0.68 प्रतिशत, तथा भेल की 0.68 प्रतिशत और आईपीआईसीओएल की 12.00 प्रतिशत एवं ओएमसी की 20.47 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एनआईएनएल के प्रस्‍तावित विनिवेश से प्राप्त धन का इस्‍तेमाल सरकार के सामाजिक क्षेत्र और विकास कार्यक्रमों में होगा। इससे आम जनता लाभान्वित होगी।