गोरखपुुर 09 जनवरी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सांस्कृतिक पर्यटन विकास को देखते हुए जनमानस के प्रयास से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन आगामी 11 जनवरी से 13 जनवरी तक आायोेजित किया जायेेगा जिसका उदघाटन पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि महोत्सव का उदघाटन के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन नहीं हो सकेगा इसलिए उदघाटन के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी होंगे।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार को गति प्राप्त होगी वहीं दूूसरी ओर आगंतुक पर्यटको सहित स्थानीय जनता को एक ही स्थान पर कला, संस्कति, शिल्प, व्यंजन, गीत संगीत, योग, साहसिक पर्यटन, क्रीडा एवं शासन की योजनाओं के बारे में जाानकारी प्राप्त होगीं।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव मेें गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं महत्व को देखते हुए महोत्सव को पर्यटन विभाग के नियमित ईवेंट केलेन्डर में भी सम्मिलित किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि उदधाटन के अवसर पर सुश्री जयन्ती मााला, मुम्बयी द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुत की जायेगीं। महोत्सव के बालीवुड कामेडी नाईट में सोनू निगम, अलका याज्ञनिक एवं सुश्री अनुराधा पौडवाल तथा राजू श्रीवास्तव के अतिरिक्त भोजपुरी कलाकार भरत शर्मा व्यास द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सुश्री नेहा बनर्जी द्वारा कत्थक नृत्य एवं दाावतार पर नृत्य नाटिका एवं भोजपरी स्टार एवं गोरखपुर सदर के सांसद रवि किशन द्वारा पूूर्व प्रधान मंत्री अअल बिहारी वाजपेयी से संबन्धित कविता पाठ किया जायेगा।
उन्होेंने आगे बताया कि विभिन्न कार्यक्रमाों के अलावा दिवयांगजनों के लिएए कार्यक्रम के साथ साथ स्वच्छता कार्यकम भी होगा।
तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। महोत्सव के पांडाल में सामान्य लोगों के प्रवेश के लिए दो गेट बनाये जा रहे हैं। वीवीआइपी और वीआईपी के लिए एक-एक गेट बनाये जा रहे हैं जिसमें दस हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी।
नीलकंठ करेंगे गोरखपुर महोत्सव का शुभारम्भ