नीतीश ने मधेपुरा में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण


मधेपुरा 05 जनवरी  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में आज मधेपुरा जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया।

श्री कुमार ने मधेपुरा जिले में सिहेंश्वर प्रखंड के गौरीचक पंचायत में कचरा प्रबंधन (तरल अपशिष्ट) के लिए निर्मित एरोविक कंपोस्ट प्लांट का निरीक्षण किया एवं उसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गौरीपुर पंचायत में होटल सिंहेश्वर बिहार के निकट स्थित तालाब का भ्रमण किया एवं वृक्षारोपण किया। उन्होंने तालाब भ्रमण के बाद जिलाधिकारी को तालाब के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टॉलों का निरीक्षण किया। जीविका दीदियों द्वारा बनायी गयी मधुबनी कलाकृति के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री ने कलाकारों के प्रशिक्षण के सुझाव दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चयनित पांच लाभुकों को चाबी प्रदान की। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत सात लाभुकों को कुल 24 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा ड्रीप सिंचाई संयंत्र, कृषि वायोफ्लॉक फिश फार्मिंग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए 2000 से अधिक वृक्षों का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव, लघु जल संसाधन एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास अरविंद कुमार चौधरी, मधेपुरा जिले के प्रभारी सचिव राहुल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, कोशी प्रमंडल के आयुक्त के. सैंथिल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सहरसा के पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेश चौधरी, मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।