ऑस्ट्रेलिया दावानल: यूनिसेफ ने की मदद की पेशकश

न्यूयॉर्क, 07 जनवरी  संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने जंगलों में लगी भीषण आग से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया को सहायता देने की पेशकश की है।
बच्चों के बचाव, राहत एवं पुनर्वास के लिए काम करने वाले यूनिसेफ ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसकी अॉस्ट्रेलिया को मदद देने की ‘उत्कट इच्छा’ है। उसने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में बच्चों को मदद की सख्त जरूरत है।
यूनिसेफ के बयान में बच्चों की शिक्षा की महत्ता पर विशेष जोर दिया गया है ताकि वे जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें। उसने इस भीषण अग्निकांड के प्रत्यक्षदर्शी अथवा टेलीविजन पर इसके बारे में देखने वाले बच्चों को जो सदमा लगा है, उस पर चिंता जतायी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले माह से लगी आग के कारण लाखों जानवर मारे गये और मानव जीवन पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हजारों मकान खाक हो गये और लोगों को जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।