जम्मू। सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार की रात जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्रोन यहां अर्निया क्षेत्र में था। आईजी बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर एन एस जामवाल ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह एक बिना कैमरे का ड्रोन की तरह उड़ने वाली वस्तु है। उन्होंने कहा, हम इसकी जांच कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बिजबेहारा इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सुरक्षाबलों ने इस इलाके में आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया था।
पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन को मार गिराया