चंडीगढ़, 09 जनवरी पंजाब की जनता को एक ही छत के नीचे सभी नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए गुरूवार को पंजाब एमसेवा मोबाइल एप जारी की गई ,इसके बाद सभी सरकारी विभागों की सेवाएं स्मार्ट फ़ोन पर एक बटन दबा कर उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां एप जारी करते हुये कहा कि सभी विभागों की विभिन्न एप का प्रयोग करने की बजाय अब एक ही मोबाइल एप के साथ सभी सरकारी सेवाएं आसानी से बिना किसी मुश्किल से हासिल की जा सकेंगी । लोग अपने निजी दस्तावेज़ एमसेवा मोबाइल के जरिये अपने डिजीलौकर में रख सकते हैं। यह मोबाइल एप्लीकेशन राज्य निवासियों को उनके ऐनड्रोड और आई.ओ.एस. स्मार्ट फोनों पर उपलब्ध होगी जो सम्बन्धित एप स्टोर पर एमसेवा पंजाब खोज कर डाउनलोड की जा सकेगी।
प्रशासकीय सुधार विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन ने बताया कि अब एक ही मोबाइल एप के ज़रिये स्कूल शिक्षा, सेहत व परिवार कल्याण, राजस्व, ग्रामीण विकास व पंचायत, सामाजिक न्याय, सशक्तीकरन और अल्पसंख्यक, पंजाब राज्य मंडीकरण बोर्ड, पंजाब पुलिस, पंजाब शहरी योजना और विकास अथॉरिटी समेत विभिन्न विभागों की सेवाएं हासिल की जा सकेंगी। अपनी डिजीटल यात्रा पर चलते हुये राज्य सरकार द्वारा यह मोबाइल एप्लीकेशन मंच ऐंटरप्राईजज़ आर्किटेक्चर पर आधारित है।
श्रीमती महाजन ने कहा कि एप का इस्तेमाल करने वाले नागरिक से संबंधित सेवा की अदा की जाने वाली राशि का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके बाद सेवा के स्टेटस का ट्रैक भी एमसेवा या सेवा केंद्र के द्वारा किया जा सकेगा। इस एप के द्वारा नज़दीकी सरकारी संस्थाओं, अपने सम्बन्धित गाँव /कस्बे के विकास कामों की स्थिति और सरकारी संदेश भी हासिल किये जा सकेंगे।
पंजाब एमसेवा मोबाइल एप जारी