गुरुग्राम,18 जनवरी (वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के पूर्व सांसद और हिंदी के प्रमुख समाचार पत्र पंजाब केसरी के निदेशक एवं संपादक अश्विनी कुमार चोपड़ा का शनिवार को गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में निधन हो गया ।
वह 63 वर्ष के थे। उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं। उनके परिवार में पत्नी और तीन पुत्र हैं।
श्री चोपड़ा 2014 से 2019 तक हरियाणा के करनाल संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। पिछले वर्ष हुए आम चुनाव में श्री चोपड़ा ने स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया था ।
उनका जन्म 11 जून 1956 को जालंधर में हुआ।
पंजाब केसरी के संपादक अश्विनी कुमार चोपड़ा का निधन