फारस की खाड़ी से एफएए ने उड़ानें निलंबित की


वाशिंगटन, 08 जनवरी (स्पूतनिक) अमेरिकी फेडरल एविएशन अथॉरिटी(एफएए) ने क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों बढ़ने के कारण फारस की खाड़ी में उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एफएए ने बयान जारी कर कहा, “फारस की खाड़ी और ओमान खाड़ी में सैन्य गतिविधियां बढ़ने के कारण कुछ उड़ानें निलंबित कर दी गयी हैं।”

इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ ने बताया था कि ईरान ने इराक में स्थित अल-असद और एरबिल एयरबेस जहां अमेरिकी सेना तैनात है वहां दर्जनों मिसाइल हमले किए हैं।