टोक्यो, 29 जनवरी (स्पूतनिक) जापान की आल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) ने कोरोनावायरस के कारण चीन के वुहान शहर जाने वाले विमान के स्थगन को 31 जनवरी से बढ़ाकर फरवरी के अंत तक कर दिया गया है।
कंपनी ने गत कहा था कि निलंबन 31 जनवरी तक जारी रहेगा। जापान ने मंगलवार को कोरोनावायरस का पहला ऐसा मामला दर्ज किया है जिसमें चीन की यात्रा का कोई रिकार्ड दर्ज नहीं है। अभी तक जापान में सात लोगों के इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 5,900 से अधिक लोगों में यह संक्रमण पाया गया है।
‘फरवरी के अंत तक चीन के वुहान नहीं जाएंगे जापानी एएनए एयरलाइंस के विमान’