फर्रूखाबाद,50 जनवरी उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के जहांनगंज क्षेत्र में कड़ाके की ठण्ड के चलते कुछ चोर एक के बाद एक तीन घरों से लाखों की नकदी और जेवरात आदि चुराकर ले गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहांनगंज क्षेत्र के सिरौंज गांव में रा शनिवार रात प्रमोद के घर से बदमाश आलू की बिक्री का रखा डेढ़ लाख रूपया और सोने-चांदी के जेवरात आदि लेकर फरार हो गए। दूसरी घटना इसी गांव के अधिवक्ता धीरेन्द्र दीक्षित के यहां हुई। उनके घर से भी चोर हजारों की नकदी और जेवरात आदि चोरी करके ले गये।
उन्होंने बताया कि तीसरी घटना सर्वेश दीक्षित के यहां हुई। चोर उनके घर से दस हजार की नकदी और जेवरात आदि चुरा ले गए। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
फर्रूखाबाद में एक रात में तीन घरों से लाखों की नकदी एवं जेवरात चोरी