फेडरर को ध्वस्त कर जोकोविच 8वीं बार फाइनल में

मेलबोर्न, 30 जनवरी (वार्ता)। टेनिस के दो लीजेंड खिलाड़ियों सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के बीच जिस महामुकाबले की उम्मीद की जा रही थी उसे गत चैंपियन जोकोविच ने अपने जबरदस्त खेल से पूरी तरह एकतरफा बना दिया। दूसरी सीड जोकोविच ने तीसरी सीड फेडरर को गुरूवार को लगातार सेटों में 7-6 (1), 6-4, 6-3 से हराकर आठवीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जोकोविच अब अपने आठवें खिताब तथा नंबर एक रैंकिंग से मात्र एक जीत दूर रह गए हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने छह बार के पूर्व चैंपियन फेडरर से रोड लेवर एरेना में यह मुकाबला दो घंटे 18 मिनट में जीता। जोकोविच का फाइनल में पांचवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और सातवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा।
पांचवीं सीड थिएम ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड स्पेन के राफेल नडाल को क्वार्टरफाइनल में हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि ज्वेरेव 15वीं सीड स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचे हैं।
32 वर्षीय जोकोविच ने इस जीत के साथ 2020 में अपना अभियान 12-0 पहुंचा दिया है। जोकोविच अब रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उनका थिएम के खिलाफ 6-4 और ज्वेरेव के खिलाफ 3-2 का रिकॉर्ड है।
जोकोविच ने पहले सेट में 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए फेडरर को फिर कोई मौका नहीं दिया और 17वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया। इस हार के साथ ही फेडरर जोकोविच से मेलबोर्न में चौथी बार हारे हैं और ये सभी सेमीफाइनल रहे। इससे पहले 2008, 2011 और 2016 में जोकोविच ने फेडरर को मात दी थी। इस हार से फेडरर का 21वें ग्रैंड स्लेम खिताब का सपना टूट गया।
20 बार के ग्रैंड स्लेम चैम्पियन फेडरर का जोकोविच के खिलाफ करियर रिकॉर्ड अब 23-27 हो गया है। यह लगातार दूसरा साल है जब फेडरर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जाने से चूक गए। 2017 और 2018 में विजेता बने फेडरर 2019 में चौथे दौर में यूनान के स्तेफानोस सितसिपास से हार गए थे।
इन दोनों दिग्गजों के बीच यह 50वीं भिड़ंत थी। जोकोविच 27 बार और 23 बार फेडरर जीतने में सफल रहे हैं। ग्रैंड स्लेम में यह दोनों के बीच 18वां मुकाबला था, जिसमें से 12 बार जोकोविच जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पांच बार दोनों के बीच मुकाबला हुआ है और सिर्फ एक बार फेडरर को जीत मिली है।
जोकोविच ने पहला सेट 2-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए टाई ब्रेक में जीता। उन्होंने टाई ब्रेक 7-1 से जीतने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और दूसरे तथा तीसरे सेट में स्विस मास्टर को कोई मौका नहीं दिया। मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा,“फेडरर के खिलाफ आप सिर्फ सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं। वह कभी भी वापसी कर सकते हैं। मैंने कोशिश कि मैं उनके साथ रैली में बना रहूं और उन्हें कोर्ट पर मूव करता रहूं। मुझे उम्मीद है कि मैंने उन्हें 20 फीसदी बेहतर खिलाड़ी बनाया होगा जबकि राफा (नडाल)और फेडरर ने मेरे खेल को भी बेहतर बनाया है।”
फेडरर को अपने चौथे दौर और क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में मैराथन संघर्ष करने का नुकसान सेमीफाइनल में उठाना पड़ा और पहले सेट के संघर्ष के बाद अगले दो सेटों में वह पिछड़ते चले गए। फेडरर ने जोकोविच को पिछले साल नवम्बर में एटीपी फाइनल्स में राउंड रोबिन चरण में 6-4, 6-3 से हराया था लेकिन यहां वह सर्बियाई खिलाड़ी के विध्वंसक प्रदर्शन के आगे टिक नहीं पाए।