फोनपे ने लॉन्च किया नया बचत उत्पाद

नयी दिल्ली 09 जनवरी  डिजिटल पेेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने ऐप पर एक नए बचत उत्पाद 'लिक्विड फंड' को लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह उत्पाद पूरी तरह से डिजिटल है और 17.5 करोड़ से अधिक फोनपे उपयोगकर्ताओं को बचत खाते जैसी आसान और तरलता के साथ उच्च अवधि के एफडी की तरह रिटर्न कमाकर उनकी बचत को बढ़ाने में मदद करेगा।
यूजर पांच मिनट से भी कम समय में पूरी तरह से सुरक्षित और कागज़रहित प्रक्रिया में न्यूनतम 500 रुपये के साथ बचत शुरू कर सकते हैं। नए उपयोगकर्ताओं के लिए म्यूचुअल फंड का अनुभव करने के लिए लिक्विड फंड सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि पैसे को सुरक्षित माध्यम जैसे बैंक और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है। ग्राहक अपने पैसे तुरन्त - कभी भी और कहीं से भी निकाल सकते हैं। कोई लॉक इन अवधि नहीं है और ग्राहक को न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है। ग्राहक हर दिन अपने पैसे को बढ़ते हुए देख सकते हैं।
इस लॉन्च के साथ फोनपे भारत में जागरूकता बढ़ाने और वित्तीय सेवा उत्पादों को अपनाने के अपने लक्ष्य की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है। फोनपे अपने इस लक्ष्य को आसान उत्पाद और ऑफर बनाकर हासिल करेगा जो ग्राहकों के लिए समझने और आवेदन करने में आसान हो।