प्रयागराज,05 जनवरी प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी मच गई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोरांव इलाके के यूसुफपुर गांव निवासी विजय शंकर तिवारी,पुत्र सोनू तिवारी, पत्नी सोनी तिवारी
सात साल का बेटा कान्हा और पांच वर्षीय कुंज तिवारी की आज तड़के गला रेत कर हत्या कर दी गयी।
मामले की जानकारी मिलने पर सुबह कई थानों की पुलिस समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी, फारेंसिक टीम एवं डाक स्क्वाड की टीम के साथ पहुंचे।
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हैऔर लोग कानून व्यवस्था पर अंगुली उठा रहे हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन लोग इसका कारण आपसी रंजिश बता रहे हैं ।
प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या