प्रयागराज, 09 जनवरी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास नौ देशी बम बरामद किये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ,स्वाट टीम और अपराध शाखा के साथ संयुक्त रुप से गौहनिया चौराहा पर चेंकिंग कर रही थी। उसी समय इरादतगंज चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। संदेश पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर थैले में कपड़े के नीचे छुपाकर रखे गये नौ देशी बम बरामद किये। पकड़ा गया आरोपी नैनी इलाके के दक्षिणी लोकपुर कोइराना का अंकित प्रजापति है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी घूरपुर क्षेत्र में तीन माह पहले हुई डकैती की घटना में शामिल था और पुलिस उसकी तलाश में थी। इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया गया।
प्रयागराज में वांछित बदमाश गिरफ्तार,नौ बम बरामद