प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान घायल

जगदलपुर, 16 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से जिला रिजर्व पुलिस बल का एक जवान आज घायल हो गया, जिसे हेलिकाॅप्टर से रायपुर रवाना किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला रिजर्व पुलिस के जवान आज सुबह दरभा थाना के पखनार कैम्प से गश्त के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से जवान युद्धेश पाण्डे घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला मेडिकल काॅलेज में ले जाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हेलिकाॅप्टर से रायपुर रवाना किया गया।