राहुल-प्रियंका ने गांधी जी को किया नमन

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें नमन किया है।
श्री गांधी ने राष्ट्रपति काे उनके एक उद्धरण के साथ याद करते हुए ट्वीट किया, “मैं हिंसा पर विश्वास नहीं करता हूं , इसलिए आपको हिंसा करना नहीं सिखा सकता। मैं आपको सिर्फ यह सिखा सकता हूं कि किसी के सामने सिर मत झुकाना, भले ही इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़े।”
इसके साथ ही उन्होंने एक पेंटिंग भी पोस्ट की है जिसमें नाथूराम गोडसे की गोली से छलनी होने के बाद बापू के आसपास मौजूद लोग उन्हें उठा रहे हैं।
श्रीमती वाड्रा ने भी ट्वीट कर राष्ट्रपिता को नमन करते हुए कहा,“बापू तुम जिंदा हो, खेतों में खलिहानों में, न्याय, सत्य और प्रेम के अरमानों में।”
बापू के शहादत दिवस पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर श्री गांधी को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया “जिस तरह हमने नाथूराम गोडसे की विचारधारा से लड़ाई लड़ी, ठीक उसी तरह हम नरेंद्र मोदी की विचारधारा से लड़ेंगे और मैं आपको सौ फीसदी बता रहा हूँ, हम जीतने जा रहे हैं।” राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को ‘शहादत दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।