राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न नेताओं और पूरे देश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर उनका स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आदि ने महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया।




कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवास शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष विपिन रावत तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख.. एडमिरल सुनील लांबा, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तथा जनरल मनोज मुकुद नरवणे भी मौजूद थे।