रायबरेली में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायबरेली 03 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने परिवार के साथ मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि पूरे नया मजरे अजमत तुल्लागंज निवासी मोहम्मद अजीज (55) ने घरेलू विवाद के चलते गुरूवार को फांसी लगा ली। मृतक का परिवार के साथ रात में कुछ विवाद हुआ था। परिजनों को इस मामले की जानकारी परिजनों को आज सुबह हुई।
सूचना पर पहुंची हरचंदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या किन परिस्थितियों में की यह जांच का विषय है। मृतक के चार बेटिया और एक पुत्र हैै। परिजनों ने बताया कि तनाव में रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।