सीतामढ़ी, 08 जनवरी बिहार में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आज रीगा चीनी मिल के वाहन चालक को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के उफरौलिया गांव निवासी श्रवण कुमार रीगा चीनी मिल में चालक का काम करता है। वह सुबह डयूटी के लिये चीनी मिल आया हुआ था तभी मिल परिसर में अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। घायल को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
रीगा चीनी मिल के वाहन चालक को मारी गोली