सांसद को धमकी भरे पत्र के मामले की जांच जारी


भोपाल, 14 जनवरी (वार्ता) भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
नगर पुलिस अधीक्षक उमेश तिवारी ने बताया कि सांसद ठाकुर को धमकी भरा पत्र और उसके साथ लिफाफे में कथित तौर पर रासायनिक पदार्थ मिलने की सूचना के बाद कल देर रात कमलानगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। अब इस मामले की जांच की जा रही है।
वहीं पुलिस सूत्रों ने कहा कि कथित रासायनिक पदार्थ की जांच के लिए विधिविज्ञान विशेषज्ञों (फॉरेंसिक साइंस) की मदद ली जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।