अहमदाबाद, 08 जनवरी गुजरात में अहमदाबाद शहर के खोखरा क्षेत्र में बुधवार को सडक हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि अनुपम सिनेमा के निकट एक बेकाबू डंपर ने दुपहिया वाहन को तडके चपेट में ले लिया तथा रोड के किनारे सो रही महिला को कुचल दिया। हादसे में दुपहिया वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी तथा गंभीर रूप से घायल महिला सहित तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक तथा महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतकों की पहचान दीपक खटिक (20), कमलेश खटिक (26) और ताराबेन साकुनिया (55) के रूप में हुयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सडक हादसे में महिला सहित तीन की मौत