नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता)। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परियोजनाओं में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत देते हुए परियोजना अधिकारियों को सड़क निर्माण में सबसे बेहतर तकनीक अपनाने का आह्वान किया है।
श्री गडकरी ने गुरुवार को यहां मंत्रालय तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन अवसर पर कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य के लिए सबसे बेहतर प्रबंधन के साथ ही श्रेष्ठ तकनीक अपनायी जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने प्राधिकरण द्वारा तैयार ‘गति’ एप की भी शुरुआत की जिसके माध्यम से सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की आसानी से जानकारी ली जा सकती है। निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति को बताने वाले इस एप से सभी परियोजनाओं से जुड़ी जानकारी तत्काल हासिल की जा सकती है।
मंत्रालय की दो दिन तक चलने वाली इस समीक्षा बैठक में कीरब तीन लाख करोड़ रुपए की लागत से बन रही 500 परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।