सहारनपुर, 25 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की एक अदालत ने हत्या के पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास तथा दस दस हजार रूपये आर्थिक दंड की सजा सुनायी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार देवबंद कोतवाली के गांव अम्बेहटा शेखा में 14 मार्च 2013 को जब्बार, शमशाद, निसार, हारून और जीसान ने आपसी रंजिश के चलते नूरहसन के घर में घुसकर उसे गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गयी। नूरहसन के भाई नूरअली ने इन सभी के खिलाफ देवबंद कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
अपर जिला सत्र न्यायाधीश डाॅ0 राकेश नैन ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई के बाद पांचों अभियुक्तों जब्बार, शमशाद, निसार, हारून और जीसान को हत्या दोषी करार देते हुये आजीवन कारावास तथा दस दस हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनायी।
सहारनपुर में हत्या के पांच अभियुक्ताें को आजीवन कारावास