सहरसा 07 जनवरी बिहार में सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के रौतारा गांव में अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रौतारा गांव निवासी अमौर मंडल (65) कल रात अपने घर के दरवाजा पर सोया हुये थे तभी अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सहरसा में वृद्ध की गोली मारकर हत्या