साइको किलर का किरदार निभाना चाहते हैं अक्षय कुमार


मुंबई 08 जनवरी  बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर साइको किलर का किरदार निभाना चाहते हैं।

अक्षय की वर्ष 2019 में ‘केसरी’, ‘हाउसफुल 4’, ‘मिशन मंगल’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग खत्म कर अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय काफी समय से पृथ्वीराज चौहान की बायॉपिक करना चाह रहे थे और उनकी यह तमन्ना भी जल्दी पूरी होने वाली है। ‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग के तुरंत बाद अक्षय, डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग भी शुरू कर देंगे।

अक्षय ने हाल ही में कहा था कि वह डिप्रेशन जैसे बेहद गंभीर विषय पर फिल्म बनाना चाहते हैं। अक्षय का मानना है कि डिप्रेशन भारत देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। अक्षय एक और जॉनर को भी एक्सप्लोर करना चाहते हैं और वह जॉनर है साइको किलर का। अक्षय ने कहा, ‘मैं साइको किलर वाले जॉनर को ट्राय करना चाहता हूं।’