सैफ ने रिक्रियेट किया ओले-ओले सॉन्ग


मुंबई 23 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने अपने सुपरहिट गाना ओले ओले को रिक्रियेट किया है।
सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म जवानी जानेमन जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। सैफ ने इस फिल्म में अपने सुपरहिट गाना ओले ओले को रिक्रियेट किया है। वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म ‘ये दिल्लगी’ में सैफ पर ओले ओले गाना फिल्माया गया था। नये गाने के बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और इसे आवाज दी है अमित मिश्रा ने। गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
जवानी जानेमन में सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला सैफ अली खान की बेटी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में तब्बू की भी अहम भूमिका है।