संयुक्त राष्ट्र, 07 जनवरी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विश्व के नेताओं से अपील की है कि वे अमेरिकी कार्रवाई में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या से उत्पन्न भू-राजनीतिक तनाव को कम करने की दिशा में कदम उठाएं।
श्री गुटेरेस ने सोमवार को चेतावनी दी कि दुनिया में तनाव का मौजूदा स्तर सदी के उच्चतम स्तर पर है और “हम खतरनाक समय में जी रहे हैं।”
न्यूयॉर्क टाइम्स ने सुलेमानी के उत्तराधिकारी जनरल इस्माइल गनी के हवाले से बताया कि ईरान ने जनरल सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम खायी है। ईश्वर ने उनका बदला लेने का वादा किया है, और ईश्वर ही बदला लेता है।”
ईरान ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब अपने परमाणु कार्यक्रम पर प्रतिबंधों से बाध्य नहीं होगा। अमेरिका और ईरान के बीच 2015 में परमाणु समझौता हुआ था।
अमेरिका में श्री डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अमेरिका इस समझौते से बाहर हो गया था।
गौरतलब है कि तीन जनवरी को बगदाद में एक अमेरिकी ड्रोन के राकेट हमले में ईरान के सबसे प्रभावशाली जनरलों में से एक कासिम सुलेमानी मारे गए थे
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने उत्तर कोरिया की इस घोषणा पर भी गहरी चिंता व्यक्त की कि वह परमाणु मिसाइल परीक्षण पर स्वयं लगायी गयी रोक को समाप्त कर रहा है।संयुक्त राष्ट्र, 07 जनवरी (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विश्व के नेताओं से अपील की है कि वे अमेरिकी कार्रवाई में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या से उत्पन्न भू-राजनीतिक तनाव को कम करने की दिशा में कदम उठाएं।
श्री गुटेरेस ने सोमवार को चेतावनी दी कि दुनिया में तनाव का मौजूदा स्तर सदी के उच्चतम स्तर पर है और “हम खतरनाक समय में जी रहे हैं।”
न्यूयॉर्क टाइम्स ने सुलेमानी के उत्तराधिकारी जनरल इस्माइल गनी के हवाले से बताया कि ईरान ने जनरल सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम खायी है। ईश्वर ने उनका बदला लेने का वादा किया है, और ईश्वर ही बदला लेता है।”
ईरान ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब अपने परमाणु कार्यक्रम पर प्रतिबंधों से बाध्य नहीं होगा। अमेरिका और ईरान के बीच 2015 में परमाणु समझौता हुआ था।
अमेरिका में श्री डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अमेरिका इस समझौते से बाहर हो गया था।
गौरतलब है कि तीन जनवरी को बगदाद में एक अमेरिकी ड्रोन के राकेट हमले में ईरान के सबसे प्रभावशाली जनरलों में से एक कासिम सुलेमानी मारे गए थे
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने उत्तर कोरिया की इस घोषणा पर भी गहरी चिंता व्यक्त की कि वह परमाणु मिसाइल परीक्षण पर स्वयं लगायी गयी रोक को समाप्त कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के नेताओं से की तनाव कम करने की अपील