सरकार ने दी इराक ना जाने की सलाह


नयी दिल्ली 08 जनवरी सरकार ने खाड़ी जाने वाले यात्रियों के लिए परामर्श जारी करके कहा है कि वे इराक की गैर जरूरी यात्रा ना करें।

इराक में बीते दिनों हुए घटनाक्रम के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने आज यहां यह परामर्श जारी किया।

परामर्श में कहा गया है कि इराक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक इराक की अपनी गैर जरूरी यात्रा टाल दें। इराक में रह रहे भारतीयों को भी सतर्क रहने और देश में कहीं आने जाने से बचने की सलाह दी जाती है।

सरकार ने कहा कि बगदाद स्थित भारतीय दूतावास और इरबिल में वाणिज्य दूतावास सामान्य ढंग से काम कर रहे हैं और भारतीय नागरिकों को हर संभव मदद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ईरानी सेना कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के इराक की राजधानी बगदाद मेें अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद तेहरान और वाशिंगटन के बीच तनाव बढ़ गया है। सुलेमानी की मौत के प्रतिशोध में मंगलवार की रात ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी एवं गठबंधन सेना के ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका व्याप्त है।