सवा चार किलो चरस के साथ चरस सप्लायर गिरफ्तार

जींद, 04 जनवरी(वार्ता) हरियाणा एसटीएफ ने जींद जिले के अहिरका गांव के निकट कार सवार चरस सप्लायर को काबू कर उसके कब्जे से चार किलो तीन सौ चरस बरामद की है।
चरस हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी गयी थी और यहां पर डिलीवर किया जाना था। सदर थाना पुलिस ने एसटीएफ कर्मी की शिकायत पर पकड़े गए चरस सप्लायर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि हिमाचल से चरस को तस्करी कर जींद की तरफ गाड़ी से ले जाया जा रहा है जिसकी डिलीवरी जींद इलाके में की जानी है।
सूचना के आधार पर एसटीएफ के एएसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ कर्मियों ने गांव अहिरका के निकट कैथल रोड पर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरु कर दी। उसी दौरान एसटीएफ कर्मियों ने हिमाचल की गाड़ी को रूकवा कर तलाशी ली तो चालक की सीट के नीचे पैकिंग में छिपाकर रखी हुई मिली ।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चरस सप्लायर की पहचान गांव पेधर जिला मांडी हिमाचल निवासी लालचंद के रूप में हुई। एसटीएफ ने चरस सप्लायर लालचंद को हिरासत में ले चरस, गाड़ी को कब्जे में ले लिया। एसटीएफ के एएसआई दिनेश कुमार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने लालचंद के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी।