मुरैना, 09 जनवरी मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में आज केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करीब आधा दर्जन वेयरहाउस संचालकों के यहां छापामार कार्रवाई की।
सूत्रों के अनुसार तड़के सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने वेयरहाउस के आधा दर्जन संचालकों के घर और प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापे मारे। सीबीआई अधिकारी उनके यहां ऋण धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। सीबीआई ने इससे पूर्व 07 नबंवर 2019 को भी करीब एक दर्जन वेयरहाउस संचालकों के यहां छापे मारे थे।
सीबीआई ने वेयरहाउस संचालकों के ठिकानों पर मारा छापा