नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता)। नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर राजधानी में एक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।
सौ से अधिक जन संगठनों के मंच जन एकाधिकार आंदोलन के नेतृत्व में यह मानव श्रृंखला राजघाट से शुरू होगी और शांति वन लालकिला जमा मस्जिद होते हुए दिल्ली गेट आकर फिर राजघाट पर समाप्त होगी। जनाधिकार आंदोलन के नेता हन्नान मोल्ला के अनुसार यह मानव श्रृंखला साढ़े तीन बजे बननी शुरू होगी और पांच बजकर 10 मिनट पर बनेगी और पांच बजकर 17 मिनट पर दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
इस मानव श्रृंखला में छात्र कार्यकर्ता मजदूर किसान पत्रकार वकील डॉक्टर सब शामिल होंगे। हम भारत के लोग अमन बिरादरी और नॉट माई नेम जैसे संगठनों के हज़ारों लोग इसमें भाग लेंगे। जो लोग मानव श्रृंखला में भाग नहीं ले सकते, वे चाहे तो अपने घर के आसपास भी श्रृंखला में भाग ले सकते हैं। इस श्रृंखला का आयोजन शबनम हाशमी दिनेश अबरोल ने भी किया है।