सीएम कमलनाथ करेंगे भोपाल हवाईअड्डे पर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन


भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 10 फरवरी को यहां स्थित राजा भोज हवाईअड्डे पर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।प्रदेश के जनसंपर्क एवं विमानन मंत्री पीसी शर्मा ने बुधवार को बताया कि राजा भोज विमानतल के पुराने टर्मिनल भवन को एअर कार्गो के रूप में विकसित किया गया है।उन्होंने बताया कि भोपाल में कार्गो टर्मिनल शुरू होने से विभिन्न प्रकार के उत्पाद, वस्तुओं को हवाई यातायात से लाया-ले जाया जा सकेगा। इससे उद्योग एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में नए रोजगार का सृजन होगा।