सीरियाई सेना ने इदलिब के तीन गांवों से आतंकवादियों को खदेड़ा


काहिरा 25 जनवरी (स्पूतनिक) सीरिया के सरकारी सुरक्षाबलों ने उत्तरी इदलिब प्रांत में तीन गांवों को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ा लिया है।
अल-इनखबरिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई सेना ने शुक्रवार को इदलिब प्रांत की तीन बस्तियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
उधर, अल-वतन अखबार के अनुसार एलेप्पो प्रांत के उत्तर-पश्चिमी इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच झड़पें अभी भी जारी हैं।
सीरिया के इदलिब प्रांत को आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है, सेना ने इस क्षेत्र पर अपना नियंत्रण बनाने के लिए 19 दिसंबर से एक नए विशेष सैन्य अभियान चल रही है।
गौरतलब है कि रूस और तुर्की की सहमति के बाद 12 जनवरी को इस क्षेत्र में युद्ध विराम की घोषणा की गयी थी, हालांकि इसके बावजूद आतंकवादी लगातार सीरियाई सेना और आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं।