रामगढ़ 14 जनवरी (वार्ता) झारखंड में रामगढ़ जिले के रजरप्पा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की कोयला वाशरी में कंपनी के एक कर्मचारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कंपनी के कर्मचारियों ने वाशरी के एक टावर पर फंदे से लटकता एक कर्मचारी का शव देखा और इसकी सूचना वाशरी प्रबंधन एवं पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से शव को टावर से नीचे उतरवाया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सीसीएल कर्मचारी परमानंद प्रसाद के रूप में की गई है। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सीसीएल कर्मचारी ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या