सेवानिवृत पुलिसकर्मी को गोली मार लाखों की डकैती

सुपौल, 24 जनवरी (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बेलही गांव में डकैतों ने एक सेवा निवृत सहायक अवर निरीक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया और करीब दो लाख रुपये मूल्य की सम्पति लूट ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि करीब 10 की संख्या में अपराधियों ने कल देर रात सेवा निवृत सहायक अवर निरीक्षक समल कुमार झा के घर पर धावा बोला और हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने श्री झा को गोली मारकर घायल कर दिया और दो लाख रूपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल सेवानिवृत पुलिसकर्मी को पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सुपौल सदर सदर अस्पताल भेजा गया है। हालांकि उनके परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।