शाह ने जेएनयू मामले में उप राज्यपाल से बात की


नयी दिल्ली 06 जनवरी  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय हिंसा मामले में आज उप राज्यपाल अनिल बैजल से बात की और उनसे विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने को कहा।

गृह मंत्रालय के अनुसार इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को साैंप दी गयी है।

जेएनयू के रजिस्ट्रार और प्रतिकुलपति ने यहां श्री बैजल से मुलाकात कर उन्हें ताजा स्थिति से अवगत कराया।

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से बात की थी और इस मामले की जांच करने को कहा था।

गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र सौंपने को कहा था।

एम्स ट्रामा सेंटर और सफदरजंग में भर्ती 35 छात्रों की इस मामले में चिकित्सा और कानूनी यानी मेडिको लीगल प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।

जेएनयू में रविवार को कई नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों के साथ लाठी और डंडों से मारपीट की जिससे जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष समेत 30 लोग घायल हो गये थे।