सिडनी, 08 जनवरी विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड दिया गया है जहां वह वर्ष 2008 में चैंपियन रह चुकी हैं।
वर्ष 2019 में लगातार चोटों के कारण खराब फार्म से जूझ रही शारापोवा रैंकिंग में भी फिसलकर 147वें नंबर पर पहुंच गयी हैं लेकिन 32 साल की स्टार टेनिस खिलाड़ी को इस वर्ष के आस्ट्रेलियन ओपन के लिये वाइल्ड कार्ड के ज़रिये सीधे प्रवेश दे दिया गया है।
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा को गत सप्ताह ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी वाइल्ड कार्ड दिया गया था लेकिन वह पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गयी थीं। इसके बावजूद वह मेलबोर्न पार्क में होने वाले ग्रैंड स्लेम में स्टार खिलाड़ियों में गिनी जा रही हैं। टूर्नामेंट की वेबसाइट पर शारापोवा को वाइल्ड कार्ड दिये जाने की आधिकारिक घोषणा की गयी है।
शारापोवा लंबे अर्से से कंधे की चोट के कारण टेनिस से भी दूर हैं और ब्रिसबेन से पहले उनका आखिरी टूर्नामेंट अगस्त में यूएस ओपन था जिसमें वह अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी सेरेना विलियम्स के हाथों पहले राउंड में हारकर बाहर हो गयी थीं।
रूसी खिलाड़ी ने वर्ष 2003 में आस्ट्रेलियन ओपन में पदार्पण किया था। ब्रिसबेन में हार के बाद उन्होंने बताया था कि वह संक्रमण से भी जूझ रही हैं और इसलिये उनके लिये खेलना आसान नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि वह ग्रैंड स्लेम में कितना टिक पाती हैं।
शारापोवा को आस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड