शताब्दी एक्सप्रेस में पैन्ट्री कार का नाश्ता करने के बाद पांच महिलाएं बीमार

सूरत, 07 जनवरी  मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में मंगलवार को मुंबई से गुजरात के सूरत आ रहीं पांच महिलाएं पैन्ट्री कार का नाश्ता करने के बाद बीमार हो गयीं।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खीमराज मीणा ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में मुंबई से 40 महिलाओं का समूह सुबह सूरत पिकनिक के लिए आ रहा था। इस दौरान पैन्ट्री कार से महिलाओं ने नाश्ते में ब्रेड और बटर लिया। नाश्ता करने के बाद पांच महिलाओं को उल्टी की शिकायत होने पर सूरत रेलवे स्टेशन पर उनका इलाज कराया गया तथा नाश्ता के रिफंड भी दे दिया गया। पैन्ट्री कार में नाश्ता देने का कॉन्ट्रैक्ट सन साइन केटरिंग का है। महिलाओं की शिकायत पर पैन्ट्री कार के मेनेजर को वडोदरा स्टेशन पर उतार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।