मुंबई, 04 जनवरी (वार्ता) शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नीत महा विकास अघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा न दिये जाने से नाराज महाराष्ट्र के राज्य मंत्री और शिव सेना के विधायक अब्दुल सत्तार ने शनिवार को मंत्री पद से इस्तीफे की धमकी देकर सरकार को गंभीर झटका दिया।
शिव सेना के इकलौते मुस्लिम विधायक तथा मंत्रिमंडल में शामिल चार मुस्लिमों में एक श्री सत्तार औरंगाबाद जिले के सिल्लोद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने 30 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
शिव सेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन से बनी इस सरकार को श्री सत्तार के इस्तीफे से झटका लग सकता है क्योंकि अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया जा सका है। विभागों के बंटवारे को लेकर तीनों दलों के नेता गत एक सप्ताह से विचार-विमर्श में ही लगे हुए हैं।
शिव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि श्री सत्तार या पार्टी के किसी भी नेता का इस्तीफा अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार, शिव सेना के आदित्य ठाकरे के साथ श्री अब्दुल सत्तार उन 35 विधायकों में शामिल हैं जिन्हें गत सप्ताह मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री तथा तीन बार विधायक चुनी गयीं प्रणीति शिंदे, संग्राम ठोपते, आमीन पटेल और रोहिदास भी असंतुष्ट हैं।
इस बीच राकांपा विधायक प्रकाश सोलंकी ने यह कहते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की कि वह राजनीति करने के लायक नहीं हैं।
दूसरी ओर तो यह भी चर्चा है कि श्री संजय राउत अपने भाई सुनील राउत को मंत्रिमंडल में स्थान न दिये जाने को लेकर पार्टी से नाराज हैं।
एक सप्ताह से शिव सेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस गठबंंधन महा विकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेता मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
शिव सेना नेता सत्तार ने मंत्री पद छोड़ने की दी धमकी