शिवाजी महाराज की बायॉपिक के रितेश देशमुख परफेक्ट : अजय देवगन


 


मुंबई 06 जनवरी बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन का कहना है कि शिवाजी महाराज की बायोपिक के लिये रितेश देशमुख परफेक्ट हैं।

अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, तानाजी मालसुरे का किरदार निभा रहे हैं। जब से तानाजी पर फिल्म बनने की बात सामने आई है तभी से छत्रपति शिवाजी महाराज की बायॉपिक पर भी चर्चा चल रही है।

अजय देवगन से पूछा गया कि वह शिवाजी महाराज की बायॉपिक में उनका रोल किसे निभाते हुए देखना पसंद करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने बिना देर किए रितेश देशमुख का नाम लिया। अजय ने बताया कि उन्होंने रितेश का नाम इसलिए लिया क्योंकि वह पहले ही शिवाजी की बायॉपिक पर काम शुरू कर चुके हैं। हालांकि इस बारे में अजय ने ज्यादा डीटेल्स का खुलासा नहीं किया।

गौरतलब है कि ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में भी छत्रपति शिवाजी का किरदार दिखाया गया है और यह रोल शरद केलकर निभा रहे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।