शिवहर 07 जनवरी बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरनाही पूर्वी गांव में अपराधियों ने आज एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरिनाही पूर्वी गांव निवासी बिंदेश्वरी सिंह (50) अपने घर पर था तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने बिंदेश्वरी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
शिवहर में किसान की गोली मारकर हत्या