श्रीगंगानगर 13 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बारिश के दौरान दो अलग अलग स्थानों पर बिजली गिरी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें किसी जनहानि के समाचार नहीं है। जिले के श्रीकरणपुर कस्बे के वार्ड संख्या आठ में एक मकान पर बिजली गिरी जिससे कमरे की छत ढह गई। हादसे के समय परिवार का कोई सदस्य कमरे में नहीं होने से वे बाल-बाल बच गए लेकिन कमरे में रखा घर का सारा सामान मलबे में दब गया।
इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इस मकान में लखविंदरसिंह लक्खा का परिवार रहता है। लक्खा मजदूरी करता है। इसी तरह जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में श्रीगंगानगर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर बिरधवाल गांव के नजदीक रेतीले टिब्बे पर एक ढाणी पर आज बारिश के दौरान बिजली गिरी।
पुलिस चौकी के कांस्टेबल देवीलाल ने बताया कि प्रातः करीब साढ़े बजे ढाणी में बनवारी सिंह और उसकी पत्नी बारिश होने के कारण कमरे में बैठे थे कि कमरे के बाहर लगी सौर ऊर्जा लाइट की प्लेट पर अचानक बिजली गिरी। इससे सौर ऊर्जा की प्लेट जल गई। कमरे की दीवारों और छत में हल्की दरारें आई हैं।
श्रीगंगानगर में दो जगह बिजली गिरी