श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग भारी बर्फबारी के कारण बंद किया गया

श्रीनगर, 14 जनवरी (वार्ता) भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन और हिमपात के कारण 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को मंगलवार दूसरे दिन भी बंद रखा गया।
भारी बर्फबारी और फिसलन के चलते 434 किलोमीटर श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 86 किलोमीटर मुगल रोड के अप्रैल-मई से पहले खोले जाने का कोई आसार नहीं है।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाली एकमात्र मुगल रोड, दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ के साथ जोड़ने वाली और अनंतनाग-किश्तवाड़ सड़क भी बर्फ और फिसलन के कारण पिछले 35 दिनों से बंद है।
काजीगुंड, जवाहर टनल, बनिहाल और शैतान नाले पर दो से तीन फीट बर्फबारी होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित कर दिया गया। रामबन और रामसू के बीच दर्जनों जगह पर फिसलन और पथराव है।