श्योपुर, 08 जनवरी मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में मौसम के बदले मिजाज के बीच आज हल्की बूंदाबांदी होने के बावजूद ठंड में राहत रही।
मौसम विभाग के अनुसार एक माह से श्योपुर में लगातार तेज ठंड रही। वहीं बीच के एक पखवाड़े में तापमान 2.9 डिग्री से लेकर 9 डिग्री के बीच दर्ज रहा, जिसके चलते हाड़कपाने वाली सर्दी, घने कोहरे के चलते आम जानजीवन प्रभावित हुआ। कल से मौसम में बदलाव देखने को मिला और रात में हल्की गर्म रही तथा दिन में भी तेज गर्मी रही। लोगों को गर्म कपड़े और रजाई कम ओढ़ने की जरूरत रही।
इस वर्ष तेज सर्दी के कारण पहली बार लगातार 15 दिन नर्सरी से आठवीं तक की स्कूलों की छुट्टी रही। आज सुबह शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है। दो दिन बाद फिर तेज सर्दी बढ़ने की संभावना है।
श्योपुर में हल्की बूंदाबांदी, ठंड से रही राहत