कुआलालम्पुर, 08 जनवरी छठी वरीय भारत की पीवी सिंधू और सायना नेहवाल ने नये साल के पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स में बुधवार को महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली, लेकिन पुरूष एकल में परूपल्ली कश्यप विश्व के नंबर एक शटलर जापान के केंतो मोमोता के हाथों हारकर बाहर हो गये।
गत वर्ष विश्व चैंपियन बनीं सिंधू ने महिला एकल के पहले दौर में रूस की एवेजिनिया कोसेत्काया को 35 मिनट तक चले मैच में लगातार गेमों में 21-15, 21-13 से पराजित किया। विश्व की छठे नंबर की भारतीय शटलर ने रूसी खिलाड़ी के खिलाफ 2-0 का करियर रिकार्ड बना लिया है।
गैर वरीय सायना नेहवाल ने बेल्जियम की लियाने तान को 36 मिनट में 21-15, 21-17 से लगातार गेमों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। विश्व में 11वीं रैंकिंग की सायना का 45वीं रैंकिंग की तान के खिलाफ 2-0 का रिकार्ड हो गया है। पुरूष एकल के पहले दौर में 23वीं रैंकिंग के कश्यप ने शीर्ष वरीय मोमोता की कड़ी चुनौती दी। लेकिन वह जापानी खिलाड़ी से पार नहीं पा सके और 43 मिनट में 17-21, 16-21 से मुकाबला गंवा बैठे। मोमोता ने इसी के साथ कश्यप के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 4-0 पहुंचा दिया है।
भारत के किदाम्बी श्रीकांत को भी पहले ही दौर में दूसरी वरीय चीनी ताइपे के चू तिएन चेन की कड़ी चुनौती झेलनी पड़ी और वह 30 मिनटों में लगातार गेमों में 17-21, 5-21 से मुकाबला हार गये। इसके अलावा बी साई प्रणीत को भी पहले ही दौर में डेनमार्क के रासमस गेमके ने 21-11, 21-15 से हराया।
इससे पहले कल पुरूष युगल के पहले राउंड में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा जबकि पुरूष एकल क्वालिफिकेशन में शुभंकर डे और उभरते स्टार लक्ष्य सेन पराजित हो गये। लक्ष्य ने पिछले साल पांच खिताब जीते थे लेकिन नये साल में उन्हें क्वालिफिकेशन में चौथी सीड डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिनगुस ने 49 मिनट में 11-21, 21-18, 21-14 से हराया।
महिला युगल के क्वालिफिकेशन में पूजा डांडू और संजना संतोष की जोड़ी को पराजय का सामना करना पड़ा।
सिंधू और सायना दूसरे दौर में, कश्यप, श्रीकांत बाहर