सोनभद्र मे सड़क हादसे में पालटेक्निक छात्र की मृत्यु

सोनभद्र 01 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के कारण हुये हादसे में मोटरसाइकिल सवार पालीटेक्निक छात्र की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कनहर नदी तट पर कन्हेश्वर मंदिर के पास मंगलवार देर रात खडे़ ट्रक में बाइक घुसने से बाइक सवार पालीटेक्निक छात्र की मृत्यु हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होने बताया की दुद्धी कस्बा वार्ड दो निवासी आकाश (25) तथा राजन (27) कल देर शाम किसी कार्य से बाइक से विण्ढमगंज क्षेत्र के महुली की तरफ गए हुए थे। रात में वे बाइक से ही वापस दुद्धी लौट रहे थे कि कनहर नदी तट पर कन्हेश्वर मंदिर के पास पहले से खडे़ ट्रक में पीछे से घुस गए। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजन की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।