सोनिया, राहुल से प्रतिनिधिमंडल के साथ मिले बघेल


नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों तथा पार्टी के अन्य नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी सरकार के कामकाज से उन्हें अवगत कराया।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों, विधायकों, मेयरों तथा पालिकाओं के अध्यक्षों के साथ श्रीमती गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने अपनी सरकार के एक साल की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी पार्टी नेतृत्व को दी।
श्री बघेल के साथ श्रीमती गांधी तथा श्री राहुल गांधी से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में श्री बघेल के अलावा पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव तथा जयसिंह अग्रवाल शामिल थे।