अहमदाबाद, 10 जनवरी वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज एक बार फिर नयी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को बंद करने का सुझाव दिया।
श्री स्वामी ने यहां थलतेज में एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारोें से कहा कि सरकार को जेएनयू को लेकर बड़ा कदम उठाना चाहिए। इसकी सफाई के लिए इसे कम से कम दो साल के लिए बंद कर देना चाहिए और जब यह शुरू हो तो इसका नाम बदल कर सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय कर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बंद करने से पहले अच्छे छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय या अन्य में स्थानांतरित कर देना चाहिए तथा हुल्लड़बाजों को बाहर कर देना चाहिए। श्री स्वामी ने कहा कि श्री नेहरू के नाम पर पहले से ही कई संस्थान है इसलिए जेएनयू का नाम बदल दिया जाना चाहिए।
श्री स्वामी ने दावा किया कि जेएनयू तथा अन्यत्र हो रहे नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के हिंसक विरोध के पीछे आतंकी और विदेशी तत्वों का हाथ भी है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर कहा- बड़ा कदम उठाये सरकार बंद कर दे जेएनयू को