‘सुलेमानी पर अमेरिकी कार्रवाई कानूनी रूप से सही’


वाशिंगटन, 04 जनवरी (स्पूतनिक) अमेरिका के ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के निर्णय को क़ानूनी रूप से जायज़ ठहराते हुए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन ने कहा है कि अमेरिकी कार्रवाई संवैधानिक के अनुरूप की गयी।

श्री ब्रायन ने कहा, “यह कार्रवाई 2002 के सैन्य बल के उपयोग के लिए प्राधिकरण (एयूएमएफ) के तहत पूरी तरह से वैध कार्रवाई है।”

उन्होंने ईरान को बातचीत करने का संदेश दिया तथा किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई के खिलाफ ईरानी नेतृत्व को कड़ी चेतावनी भी दी।