चेन्नई 14 जनवरी (वार्ता) तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में वल्लाजहपेट टॉल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह घने कोहरे एवं खराब दृश्यता के कारण नौ वाहन एक-दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गये तथा इसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वेल्लोर-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी कंटेनर, दो लॉरियां तथा छह कारें एक-दूसरे से भिड़ गये। रोड ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय कंटेनर लॉरी धीमी होने पर हादसा हुआ। उस समय काफी घना कोहरा छाया था तथा दृश्यता काफी खराब थी। इसके कारण उसके पीछे आ रहे आठ अन्य वाहन एक-दूसरे से भिड़ गये।
घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें चार की हालत गंभीर है और उन्हें सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है।
इसके कारण चेन्नई की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क यातायात दो घंटे तक बाधित रहा। निजी क्रेन की मदद से घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया।
तमिलनाडु में घने कोहरे से कई वाहन टकराये,9 घायल